20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ठंड ने बदला शहर का मिजाज, शाम ढलते ही सिमट रहे बाजार

ठंड ने बदला शहर का मिजाज, शाम ढलते ही सिमट रहे बाजार

मधेपुरा. लगातार बढ़ रही ठंड ने लोगों की दिनचर्या बदल दिया है. पछुआ हवा के प्रभाव से तापमान में आयी गिरावट के कारण लोग सुबह देर से घरों से निकल रहे हैं, जबकि शाम होते ही बाजार में सन्नाटा पसर जा रहा है. बुधवार को जिले का न्यूनतम तापमान करीब 11 डिग्री सेल्सियस, जबकि अधिकतम तापमान लगभग 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ठंड के कारण बाजार का समय सिमटता नजर आ रहा है, जहां पहले देर शाम तक चहल-पहल रहती थी, वहीं अब शाम ढलते ही दुकानें बंद होने लगी हैं. कपड़ा, सब्जी व फुटपाथ दुकानदारों का कहना है कि ग्राहक कम निकल रहे हैं, जिससे रोजाना की आमदनी प्रभावित हो रही है. कई दुकानदार अलाव जलाकर दुकान चला रहे हैं. ठंड का असर सबसे ज्यादा दिहाड़ी मजदूरों, रिक्शा व ई-रिक्शा चालकों पर पड़ रहा है. यात्रियों की संख्या घटने से उनकी रोजी-रोटी पर असर पड़ा है. बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन परिसर में लोग अलाव के आसपास सिमटे नजर आये. बुजुर्गों व बच्चों के साथ-साथ कामकाजी लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है. ठंड के कारण लोग गैर जरूरी काम टाल रहे हैं. स्कूल जाने वाले बच्चों को सुबह के समय ठिठुरन का सामना करना पड़ रहा है, जबकि कई अभिभावक बच्चों को अतिरिक्त गर्म कपड़ों में भेजते नजर आए. स्वास्थ्य सेवाओं पर भी ठंड का दबाव बढ़ रहा है. सदर अस्पताल व निजी क्लीनिकों में सर्दी, खांसी व बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या में इजाफा दर्ज किया जा रहा है. चिकित्सकों के अनुसार तापमान में और गिरावट होने पर परेशानी बढ़ सकती है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना जतायी है, जिससे शहरवासियों को सतर्क रहने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel