मधेपुरा. जिला पदाधिकारी अभिषेक रंजन ने बुधवार काे प्रदर्शन-सह-बीज उत्पादन फार्म (नारियल विकास बोर्ड), सिंहेश्वर का भ्रमण किया. नारियल बोर्ड के फार्म इंचार्ज द्वारा प्रदर्शन-सह-बीज उत्पादन केंद्र के बारे में जानकारी दी तथा वहां होने वाली समस्याओं के बारे में भी अवगत कराया. नारियल बोर्ड के प्रदर्शन-सह-बीज उत्पादन फार्म कुल 100 एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें घेराबंदी नहीं रहने के कारण सरकारी भूमि पर अतिक्रमण व अन्य असामाजिक तत्वों के द्वारा फार्म के अंदर आ जाने तथा फार्म का क्षति पहुंचाने से संबंधित जानकारी दी. जिस पर डीएम ने अंचलाधिकारी को दिशा-निर्देश दिया.. साथ ही फार्म में घेराबंदी नहीं रहने के कारण सरकारी संपत्ति की क्षति होती है, इसके लिए जमीन के कागजात की स्थिति से संबंधित जानकारी के लिए भी अंचलाधिकारी को दिशा-निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

