चौसा. प्रखंड अंतर्गत चौसा पूर्वी पंचायत में कार्यरत स्वच्छता कर्मियों ने छठ पूजा को ले विभिन्न घाटों की साफ-सफाई की. वहीं प्रखंड समन्वयक स्वच्छता अमर कुमार ने कहा कि चौसा पूर्वी पंचायत के कृष्ण टोला पोखर में अत्यधिक जलकुंभी रहने के कारण छठ वर्तियों को कठिनाई होती. इन सभी समस्या को देखते हुए चौसा पूर्वी पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक संजय कुमार को निर्देश दिया गया है कि पंचायत में जितने भी छठ घाट हैं, उनकी साफ-सफाई करवा दें. निर्देश मिलने के बाद स्वच्छता कर्मी काम पर जुटे हुए हैं तथा चौसा पूर्वी, चौसा पश्चिमी, मोरसंडा, चीरौरी, अरजपुर पश्चिमी समेत पंचायत के सभी छठ घाटों की सफाई करने में लगे हुए है. स्वच्छता पर्यवेक्षक ने बताया कि नहाय-खाय के पूर्व छठ घाट की सफाई की गयी है तथा सफाई का कार्य लगातार चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

