उदाकिशुनगंज. प्रखंड मुख्यालय स्थित एसबीजेएस हाई स्कूल के स्टेडियम मैदान में शिक्षा विभाग व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें 13 विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में प्रखंड क्षेत्र के सभी संकुलों से चयनित खिलाड़ियों ने दमखम के साथ खेल का प्रदर्शन किया. इसमें सभी संकुल के स्कूल से अंडर 14 व अंडर 16 वर्ष के विभिन्न विधाओं से चयनित सफल छात्रों ने प्रखंड स्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिया. इसमें सबसे रोमांचक मुकाबला बालिका वर्ग के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदा व अपग्रेड हाई स्कूल कोशी काॅलोनी के बीच रहा. वहीं सीआरसी से चयनित खिलाड़ियों को प्रखंड स्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी, एथलेटिक्स, दौड़, लंबी व ऊंची कूद, थ्रो बाल, वालीबॉल व फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. प्रखंड स्तरीय सभी प्रतियोगिताओं के सफल प्रतिभागियों को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी ने प्रशस्ति पत्र दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

