ग्वालपाड़ा. थाना क्षेत्र अंतर्गत रही टोला वार्ड नंबर एक में अनिल यादव के खेतिहर जमीन में लगे कृषि ट्रांसफाॅर्मर से चोरों ने तेल चुराया लिया. घटना को लेकर मामला दर्ज किया गया है. जेई निलेश कुमार ने थाने में आवेदन देकर बताया है कि मानव बल राजीव कुमार के माध्यम से जानकारी मिली कि 20 दिसंबर की रात में चोरों के द्वारा रही टोला वार्ड नंबर एक में लगे ट्रांसफाॅर्मर से तेल कर ली. जेई ने बताया कि चोरों ने एच टी बुश तोड़ कर 70 लीटर तेल तेल चुरा लिया. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

