ग्वालपाड़ा. थाना क्षेत्र अंतर्गत टेमाभेला वार्ड नंबर तीन निवासी सिकंदर कुमार ने ग्वालपाड़ा निवासी छोटू कुमार पर मोबाइल व रुपया छीनने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. सिकंदर ने आरोप लगाया कि तीन अप्रैल को ई रिक्शा से ग्वालपाड़ा बाजार से घर जाने के क्रम में दुधैला पेट्रोल पंप के नजदीक दो युवकों ने मोबाइल व तीन हजार रुपया लेकर फरार हो गया. सिकंदर ने एक लड़का को पहचानने का दावा किया है, जिसका नाम छोटू कुमार घर ग्वालपाड़ा बताया है. थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है