ग्वालपाड़ा. थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐराजी भलुवाही वार्ड नंबर आठ की चमेली देवी ने गांव के वसंत मुखिया, सूरज मुखिया, गांगो मुखिया समेत 11 लोगों पर मारपीट व लूटपाट का मामला दर्ज कराया है. आरोप लगाया है कि शुक्रवार की रात करीब नौ बजे बच्चा होली खेलकर घर लौटा. इसी दौरान सभी ने गाली-गलौज करने लगा. विरोध करने पर मारपीट की. वसंत मुखिया और नीतीश मुखिया ने सिर फोड़ दिया. वहीं मोबाइल व चेन छीन लिया. थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है