17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभ्यर्थी अपराध विवरणी समाचार पत्रों व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में करें प्रकाशित : डीएम

जिले में विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के तहत निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग द्वारा व्यय पर्यवेक्षण कार्य सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है.

मधेपुरा. जिले में विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के तहत निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग द्वारा व्यय पर्यवेक्षण कार्य सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है. व्यय प्रेक्षक श्रीयराम विष्णोई के निर्देशन में शनिवार को समाहरणालय स्थित डीआरडीए परिसर में प्रथम लेखा जांच संपन्न करायी गयी. मौके पर संबंधित निर्वाचन व्यय लेखा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये गये. अगली लेखा जांच 30 अक्तूबर व चार नवंबर 2025 को डीआरडीए परिसर में आयोजित की जायेगी. जिन अभ्यर्थियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण लंबित हैं, उन्हें नामांकन वापसी के तीन दिन बाद अपने आपराधिक विवरण की जानकारी स्थानीय समाचार पत्रों व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रकाशित करना अनिवार्य है. सभी अभ्यर्थियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने लेखा-जोखा का पूर्ण विवरण निर्धारित समयावधि में इनकोर पोर्टल एवं अन्य संबंधित पोर्टल पर अपलोड करें. जिला प्रशासन द्वारा शिकायत कंट्रोल रूम एवं कॉल सेंटर 24×7 भी स्थापित किया गया है. जिसका दूरभाष नंबर 06476-222946, 222947, 222948 एवं 222949 तथा ईमेल आईडी [email protected] है. ज्ञात हो कि नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 20 अक्तूबर 2025 के पश्चात निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी एइओ, एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी एवं वीवीटी दल मुस्तैदी से अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel