गम्हरिया. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत औराही एकपराहा पंचायत के लक्ष्मिनिया गांव के महादलित टोला में प्रवासी मजदूरों का निबंधन को लेकर बुधवार को शिविर लगाया गया. शिविर में प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अनिश राज व मुखिया प्रतिनिधि रुपेश कुमार सिंह की देखरेख में निबंधन किया गया. प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने बताया कि श्रम संसाधन विभाग द्वारा बिहार प्रवासी कामगार एप लांच किया गया है. इस एप में निबंधन कराने से राज्य के बाहर कार्य करने वाले प्रवासियों को सुविधा होगी. राज्य के बाहर रहने वाले खुद ही अपना डेटा भर सकते हैं. निबंधन के पश्चात कामगारों का 12 अंकों का निबंधन संख्या निर्गत होगा. इस एप में कामगारों से उनके नाम, पिता का नाम, वर्तमान व स्थायी पता, शैक्षणिक योग्यता, ठेकेदार के माध्यम से जाने कि स्थिति, मोबाइल नंबर, बैंक खाता संख्या आदि सूचना को भविष्य के उपयोग के लिए रखा जायेगा. योजना के लाभ के लिए मजदूरों को जागरूक होना जरूरी है. जागरूकता के लिए क्षेत्र में प्रचार प्रसार भी कराए जा रहे हैं. पारदर्शिता के लिए मजदूरों को सहायता राशि उसके बैंक खाते में आरटीजीएस के माध्यम से किया जाना है .वहीं मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि प्रवासी मजदूरों के निबंधन के लिए शिविर लगाया जा रहा है. अब प्रत्येक वार्ड में जाकर प्रवासी मजदूरों का निबंधन कराया जायेगा. इससे श्रमिकों को सरकार की योजनाओं से जोड़ना और उन्हें उनके अधिकारों व सुविधाओं का लाभ मिलता रहेगा. इस शिविर में विकास कुमार, शंभु कुमार व अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है