अकल विद्या निकेतन में राजद की बैठक प्रतिनिधि, घैलाढ़ अकल विद्या निकेतन परिसर में युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष राजनंदन कुमार की अध्यक्षता में रविवार को एक अहम बैठक आयोजित की गयी. बैठक में आगामी 18 अगस्त 2025 को पटना के बापू सभागार में होने वाले किसान न्याय सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने पर विस्तृत चर्चा की गयी. इस अवसर पर राजद किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ‘कैनेडी’ ने कहा कि आज किसानों की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है. ऊपर से सरकार और प्रशासन किसानों को ही अपराधी घोषित करने पर तुला हुआ है. उन्होंने कहा कि किसानों के सच्चे शुभचिंतक व प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के आह्वान पर पटना में होने वाले किसान न्याय सम्मेलन में बड़ी संख्या में शामिल होना आवश्यक है, ताकि किसानों की आवाज़ को मजबूती मिल सके. बैठक में युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष राजनंदन कुमार, दिपेन्द्र यादव, सुरेश यादव, दीपनारायण यादव, संजीव कुमार मेहता, प्रमोद प्रभाकर, कैलास मेहता, किनशु यादव, अशोक कुमार, मिश्रीलाल साह, निर्भय कुमार, केशव कुमार, रीतीक रंगराजन, राजेन्द्र यादव, उदित यादव, राजद श्रीनगर पंचायत युवा अध्यक्ष बिनोद बिहारी सहित कई दर्जन किसान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

