चौसा.
प्रखंड अंतर्गत रसलपुर धुरिया पंचायत के कलासन पंचायत निवासी की केलाबाड़ी में गोभी की फसल बर्बाद करने, दो लाख रुपये का नुकसान पहुंचाने व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. पीड़ित मंटू शर्मा ने इस संबंध में चौसा थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में बताया कि उन्होंने 10 कट्ठा जमीन पर गोभी की फसल लगायी थी. जो कटाई के लिए तैयार थी. आठ नवंबर की रात करीब 11 बजे जब वह खेत पर गये, तो देखा कि चार लोग उनकी फसल को उखाड़ रहे थे. आरोपितों की पहचान 50 वर्षीय विलास शर्मा, 25 वर्षीय अमलेश शर्मा, 22 वर्षीय रमेश शर्मा और नट्टू शर्मा के रूप में हुई है. ये सभी कलासन केलाबाड़ निवासी हैं. मंटू शर्मा के विरोध करने पर विलास शर्मा ने अपनी कमर से कट्टा निकालकर लहराया और धमकी दी. उन्होंने कहा कि मंटू ने ढाई लाख रुपये की रंगदारी नहीं दी, इसलिये यह फसल घर नहीं जाने दी जायेगी. अमलेश, रमेश और नट्टू शर्मा ने भी मंटू के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया. मंटू शर्मा ने बताया कि आरोपित अवैध हथियार से लैस थे व डर के कारण वह कुछ नहीं बोल पाये, अन्यथा आरोपित उनकी हत्या कर सकते थे. विलास शर्मा ने धमकी दी कि अगर रंगदारी नहीं दी गयी तो खेत में कोई फसल नहीं उगने दी जायेगी. मंटू शर्मा ने आरोप लगाया कि ये सभी दबंग व आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं, जो मौका मिलने पर उनकी हत्या भी कर सकते हैं. थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि आवेदन मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

