आलमनगर. रतवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगापुर पंचायत के वार्ड नंबर 13 में सोमवार को डूबने से एक बालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गंगापुर लूटना टोला निवासी देबो सिंह के 12 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार के रूप में हुई. ग्रामीणों ने बताया कि वह अर्घ्य देने के लिए नदी में स्नान कर रहा था. इसी दौरान वह डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. लोगों ने घटना की सूचना रतवारा पुलिस को दी. सूचना मिलते ही रतवारा थानाध्यक्ष साजन पासवान पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस बाबत अंचलाधिकारी दिव्या कुमारी ने बताया कि मृतक के परिजन को हर संभव मदद दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

