मधेपुरा. शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 14 में पूर्व पार्षद सह सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव ने शहर के पंचमुखी चौक, केबी वीमेंस कॉलेज, जजेज कॉलोनी के पास, हीरो शोरूम के बगल सहित अन्य जगहों पर अलाव की व्यवस्था की. पूर्व पार्षद ने कहा कि आमजनों सहित राहगीरों को ठंड में दिक्कतें होती है. इसी के मद्देनजर कई जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. मौके पर शिक्षक अमित कुमार , धर्मनाथ ठाकुर, ललन यादव, दिनेश यादव, लक्ष्मण कुमार, रामचंद्र महतो, सुनील ठाकुर, केंदुल देवी, मीरा देवी, सुरेंद्र राय, रमेश कुमार, अजय ठाकुर, रामप्रवेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

