मधेपुरा. अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् (एबीटीवाइपी) द्वारा 17 सितम्बर को रक्तदान शिविर आयोजित किया जायेगा, जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवक भाग लेंगे. इसको लेकर एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर ने सभी महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पत्र प्रेषित किया है. पत्र में अनुरोध किया गया है कि एबीटीवाइपी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में स्वयंसेवकों की भागीदारी सुनिश्चित किया जाय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

