मधेपुरा.
शीतलहर को लेकर अल हिंद एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजमेंट कमेटी ने बुधवार को जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया.ट्रस्ट के मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य सह संस्थापक फारुख सिद्दीकी ने बताया कि शीतलहर को लेकर कंबल वितरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ट्रस्ट द्वारा विभिन्न पर्व-त्यौहार समेत अन्य मौकों पर समाजसेवा का कार्य किया जाता है. मौके पर ट्रस्ट के सदस्य शाहिद सलमानी, डॉ एआर जाका, अधिवक्ता अफजाल, शाहिद आलम, मो रेजा आलम, मो शाहीन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

