ग्वालपाड़ा. बलिया वासा के पास सड़क हादसे में मंगलवार को बाइक सवार जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार बिहारीगंज थाना क्षेत्र के मोहमडीह निवासी सिंटू कुमार बाइक से ससुराल अमौजा गांव जा रहा था. इसी दौरान एक व्यक्ति बांस लेकर जा रहा था. उसे बचाने के दौरान सिंटू कुमार बाइक से गिरकर घायल हो गया. लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ग्वालपाड़ा में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज मधेपुरा रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

