उदाकिशुनगंज.
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार की संध्या बंगलादेश के पीएम का पुतला फूंका, जिसका नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार राणा ने किया. कार्यकर्ताओं ने उदाकिशुनगंज मुख्यालय स्थित बैंक चौक से गुदरी बाजार, दुर्गा स्थान चौक, सरयुग चौक होते हुये पटेल चौक तक बंगलादेश के पीएम का विरोध जताते हुये हिंदुओं पर हो रहे इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा अत्याचार को बंद करो नारे लगाते हुये प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करने वालों में विहिप बजरंग दल के जिला प्रचार प्रमुख विष्णु राज, नगर संयोजक अभिषेक कुमार, हर्ष कुमार, राहुल कुमार, कृष्ण कुमार, अपूर्व कृष्णा, सुमन कुमार, विशाल कुमार, रणधीर कुमार, रमण राय, दिलखुश कुमार, रिशु राज, हीटलर कुमार, विपिन बिहारी, विशाल झा, मानस राज, अरविंद कुमार आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

