उदाकिशुनगंज. भारत सरकार के युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय के अंतर्गत आयोजित विकसित भारत युवा संसद 2025 कार्यक्रम में युवाओं से सुझाव मांगे जा रहे हैं. इसके लिए युवाओं को माई भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर अपना एक वीडियो डालना होगा. इसमें बेहतर युवाओं के सुझावों का चयन किया जायेगा. उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित हरिहर साहा महाविद्यालय में रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम चलाया गया. ज्ञात हो कि भारत सरकार के युवा कार्यक्रम तथा खेल मंत्रालय द्वारा 18 से 25 वर्ग आयु के युवकों को विकसित भारत 2047 के संबंध में अपने विचार व्यक्त करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. जहां माई भारत पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. इस दौरान विकसित भारत के संबंध में अपने विचार व्यक्त करके हुए वीडियो प्रेषित करना है. इस कार्यक्रम को लेकर अंगीभूत महाविद्यालय हरिहर साहा महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों, स्वयंसेविकाओं तथा अन्य छात्र-छात्राओं को रजिस्टर्ड कराया गया. जहां उनके वीडियो अपलोड कराये गये. 25 एमबी से कम का होना चाहिए वीडियो प्रधानाचार्य प्रज्ञा प्रसाद ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में युवकों की बड़ी भूमिका है. युवकों के मन के उद्गार को जानने के लिए ही भारत सरकार ने यह कदम उठाया है. राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो सरवर मेंहदी ने कहा कि छात्र-छात्राएं माई भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद अपना एक मिनट का वीडियो बनाकर माई भारत पोर्टल पर अपलोड करें. वीडियो 25 एमबी से कम का होना चाहिए. उन्होंने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वह इस संदेश को अन्य युवकों तक भी पहुंचाएं और विकसित भारत के निर्माण में अपनी भूमिका अदा करें. बताया गया कि मो रब्बान हुसैन, साबिर अंसारी, वंदना कुमारी, साक्षी कुमारी, नंदिता कुमारी, अमन राय, राहुल कुमार, विशाल सिंह, गौरी कुमारी, नवनीत कुमार, सौरभ कुमार, मुस्कान कुमारी, सोनी कुमारी, रितु कुमारी, अभिनंदन कुमार, ज्योति कुमारी, रानी कुमारी व शबाना परवीन ने अपने आपको रजिस्टर्ड किया. मौके पर इतिहास विभागाध्यक्ष सह अर्थपाल प्रो. अरुण कुमार महतो, दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ विश्वजीत प्रकाश, हिंदी विभाग के डॉ अमित कुमार मिश्र, रणधीर कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है