ग्वालपाड़ा. अरार थाने की पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने आर्म्स एक्ट के मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार अभियुक्त अरार थाना क्षेत्र के बभनगामा वार्ड नंबर चार निवासी लालो शर्मा, पिता हीरो शर्मा है.पुलिस के अनुसार लालो शर्मा के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज था. इस संबंध में थानाध्यक्ष ज्ञानेंद्र अमरेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

