सिंहेश्वर. सिंहेश्वर बाबा मंदिर के भीतर बैरिकेडिंग नहीं लगाने को लेकर डीएम सह सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति अध्यक्ष तरनजोत सिंह को पंडा समाज के पंडितों ने आवेदन दिया. बताया कि बीते साल से श्रावणी मेला व विशेष अवसर पर मंदिर में गर्भगृह को छोड़कर अनावश्यक रूप से मंदिर को चारों तरफ घेर दिया जाता है, जो नाजायज रूप से राशि का दुरूपयोग है. बरमादे पर बैरिकेडिंग से कभी भी कोई बड़ी घटना या अनहोनी घट सकती है. सावन में ही मंदिर के रामजानकी मंदिर में शॉर्ट सर्किट के कारण पूरे दीवार में विद्युत प्रवाहित हो गया. एक श्रद्धालु को करेंट भी लग गया था. बैरिकेडिंग से मंदिर के पंडा और पुजारी को भी श्रद्धालुओं को पूजा कराने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. बैरिकेडिंग की वजह से सावन, भादो व शिवरात्रि में हवन अनुष्टान, अगरबत्ती, कपूर दिखाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. कुआं से जल लेने में परेशानी होती है. श्रद्धालुओं को कल और नल के पानी से पूजा करना पड़ता है. पंडा पुजारियों को भी बाहर सड़क पर घूम घूमकर श्रद्धालुओं को चंदन और टीका लगाने का काम करना पड़ता है, जिससे रोजी रोटी पर असर पड़ता है. मौके पर कलानंद ठाकुर, दीपक कुमार ठाकुर, काशीनाथ ठाकुर, अभय नाथ, प्रमोद कुमार ठाकुर, विजय ठाकुर, आदर्श कुमार ठाकुर, मुरारी ठाकुर, सुरेश ठाकुर, प्रकाश नारायण ठाकुर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है