सीएचसी के सभाभवन में एएनएम की हुई बैठक कुमारखंड. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर स्थित सभाभवन में मंगलवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरुण कुमार ने एएनएम के साथ बैठक की. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सभी एएनएम से अपने-अपने पोषक क्षेत्र में समय पर कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान सभी एएनएम यूनिफॉर्म में रहेंगी. चिकित्सा पदाधिकारी नवीन कुमार भारती ने सभी एएनएम को अपने-अपने पोषक क्षेत्र में होने वाले टीकाकरण, बंध्याकरण, आइडीएसपी रिपोर्ट, एनसीडी डाटा एंट्री, होम डिलीवरी, एचएमएस रिपोर्ट, एचडब्ल्यूसी रिपोर्ट समय पर सीएचसी में जमा करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी एएनएम को समय पर स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी को लेकर अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने को कहा. बैठक में एमडीआर, एनसीडी, आयुष्मान भारत, आरसीएच सहित अन्य स्वास्थ्य सेवा के संबंध में चर्चा की. मौके पर बीएचएम कुमार धनंजय, डब्लूएचओ ब्लॉक मॉनिटर आशुतोष कुमार, अमित कुमार, नीतू कुमारी, कुमारी, रीना कुमारी, पल्लवी कुमारी, प्रियंका कुमारी, पूजा कुमारी, सुजाता कुमारी, चंदा कुमारी, मांडवी कुमारी, मुस्कान कुमारी, पूनम कुमारी, आकांक्षा कुमारी, आरती कुमारी आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

