आलमनगर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिंहार पंचायत के मधेली दियरा वार्ड नंबर छह में सोमवार को करेंट लगने से वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की पहचान वार्ड नंबर छह निवासी अकल सहनी के रूप में हुई. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया कि मधेली दियरा वार्ड छह निवासी अकल सहनी सोमवार को खेत में पानी पटाने परैल गया था. जहां मोटर पंप चलाने के दौरान करेंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है