कुमारखंड.
प्रखंड कार्यालय स्थित बहुउद्देशीय भवन सभागार में सामाजिक सुरक्षा पेंशन में वृद्धि को लेकर शुक्रवार को बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता बीडीओ प्रियदर्शी राजेश पायरट ने की. बैठक में प्रखंड कर्मी, सेविका, मध्य व चिन्हित उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के साथ-साथ पेंशन धारक उपस्थित थे. जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक से प्राप्त के अनुसार, मुख्यमंत्री के द्वारा पेंशनधारियों को डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से उनके बैंक खातों में राशि हस्तांतरित की जायेगी. बीडीओ ने बताया कि राज्य सरकार समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाने को प्रतिबद्ध है. इसी क्रम में सरकार द्वारा वृद्ध, विधवा व दिव्यांगजनों को दी जाने वाली मासिक पेंशन राशि को जून 2025 से 400 रुपये से बढ़ाकर 11 सौ प्रतिमाह करने का निर्णय लिया है. यह बढ़ी हुई राशि लाभार्थियों के बैंक खातों में हस्तांतरित कर दिया गया है. मौके पर संजीव कुमार सुमन, अमरेश अलबेला, निरंजन कुमार,वीरू यादव, सुभाष यादव, शशि कुमार सिंह आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

