बिहारीगंज. बिहारीगंज थाना क्षेत्र के रहुआ पंचायत में मंगलवार की शाम पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में अमर यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. रहुआ पंचायत के मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों ने थाने पहुंचकर दोनों युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. उनका आरोप है कि गांव के ही अमर यादव व मुन्ना पासवान सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं भड़काने की कोशिश कर रहे थे. वे महिलाओं के बारे में आपत्तिजनक, अभद्र व अमर्यादित टिप्पणी कर धार्मिक भावनाओं व आस्था को ठेस पहुंचा रहे थे. एक समुदाय विशेष के खिलाफ नफरत फैला रहे थे. इस वीडियो के वायरल होने से स्थानीय लोगों, खासकर मुस्लिम समुदाय में गहरा रोष है. इसका इलाके के माहौल पर तेजी से असर पड़ रहा है. जांच में पता चला है कि आरोपित युवक जानबूझकर धार्मिक भावनाएं भड़काने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ आईटी एक्ट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया है. थाना प्रभारी अमित रंजन ने बताया कि आरोपित रहुआ निवासी अमर यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि पुलिस सोशल मीडिया पर लगातार नज़र रख रही है. उन्होंने जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर कोई भी भड़काऊ या आपत्तिजनक पोस्ट शेयर न करें. सोशल मीडिया पर किसी भी धर्म या जाति समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री फैलाने वाले को बख्शा नहीं जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

