शंकरपुर. प्रखंड क्षेत्र के गरीब चंद मध्य विद्यालय मधेली बाजार के प्रांगण में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में विभागीय निर्देशानुसार नए सत्र में प्रखंड क्षेत्र के छात्राओं का वर्ग छह में होने वाले नामांकन की सूची जारी की गयी है. इसको लेकर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के संचालक भगवान कुमार ओर लेखापाल अमित कुमार ने बताया कि वर्ग आठ से वर्गों उन्नति के पश्चात खाली हुए स्थानों के विरुद्ध शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए अल्पसंख्यक,अनुसूचित जनजाति,अति पिछड़ा, पिछड़ा कोटि के 50 छात्राओं का वर्ग छह में नामांकन लिया जाना है. इसके लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया 25 मार्च से शुरू किया जाएगा. विभागीय निर्देशानुसार वर्ग छह में नामांकन के लिए जो छात्राएं पहले आएगी उसका ऑफलाइन नामांकन पहले किया जायेगा, जिसमें अनुसूचित जाति कोटि की छात्राओं को प्राथमिकता दिया जायेगा. वहीं वार्डेन मधु कुमारी ने बताया कि विद्यालय में सभी नामांकित छात्राओं को सरकार द्वारा एक लाख रुपए का ग्रुप बीमा सहित प्रत्येक माह एक सौ रुपया छात्रवृत्ति की राशि छात्राओं के खाते में दी जायेगी. साथ ही आवासीय विद्यालय में रहने, भोजन, शिक्षा, कपड़ा के साथ साथ स्टेशनरी सहित सभी निःशुल्क उपलब्ध करवाया जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

