सिंहेश्वर. नगर पंचायत स्थित मेला ग्राउंड से अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है. शनिवार को अंचलाधिकारी नवीन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मेला ग्राउंड में पहुंचे और कई अवैध दुकानों को हटाया. वहीं महाशिवरात्रि मेला में आये दुकानदारों को दो दिनों का समय दिया गया है, जबकि झुग्गी झोपड़ी में अवैध रूप से रह रहे लोगों को अंतिम चेतावनी देते हुए मंगलवार तक अतिक्रमण हटा लेने की बात कही. वहीं मेला ग्राउंड में पूर्व साइड से बने अवैध दुकानों को भी हटाने का निर्देश दिया गया है. वहीं बताया गया कि सिंहेश्वर में 21 से 27 अप्रैल तक बाबा नगरी में होने वाले कथा सम्राट प्रदीप मिश्रा के द्वारा महाशिवपुराण कथा वाचन को लेकर मवेशी हाट से सामुदायिक भवन तक जमीन को लेवलिंग किया जा रहा है. कथा की तैयारी जोर शोर से चल रही है. वहीं अन्नपूर्णा रसोई की व्यवस्था और लंगर की व्यवस्था को लेकर साफ- सफाई की जा रही है, लेकिन दुकान नहीं हटने के कारण तैयारी में बाधा पहुंच रही है. उसी को देखते हुए मेला ग्राउंड को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए काफी संख्या में पुलिस बल के साथ सीओ ने मेला ग्राउंड पहुंचकर दुकान हटाने के लिए जेसीबी का प्रयोग कर कई दुकान को हटाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है