सिंहेश्वर .
सिंहेश्वर मंदिर न्यास की भूमि पर बने दुकानों का लंबे समय से बकाया राशि जमा नहीं करने वाले दुकानदारों के खिलाफ न्यास समिति ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. मंदिर न्यास समिति के सचिव सह डीडीसी अनिल बशाक के निर्देश पर मंगलवार को 12 बकायेदार दुकानदारों की दुकानों में अगले तिथि दी गयी है. एक साथ डेढ़ दर्जन दुकानों में कार्रवाई किये जाने से दुकानदारों में हड़कंप है. इस दौरान प्रबंधक भवेश कुमार, लेखापाल राकेश कुमार श्रीवास्तव, लिपिक सह दुकान प्रभारी बालकिशोर यादव, श्रवण कुमार, प्रेम राज, जे की आनंद, अभिमन्यु कुमार सहित न्यास समिति के अन्य कर्मी मौजूद थे. मौके पर प्रबंधक ने कहा की दुकानदारों को दो सप्ताह पूर्व सात दिनों के अंदर बकाया जमा करने का निर्देश दिया गया था. गत तीन दिसंबर को स्थायी व अस्थायी दुकानदारों को नोटिस जारी कर सात दिनों के अंदर मंदिर न्यास समिति का बकाया जमा करने का निर्देश दिया गया था. तय अवधि में बकाया राशि जमा नहीं किये जाने पर मंदिर न्यास प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दुकानों में ताला मारा है.इस बाबत सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के प्रबंधक भवेश कुमार ने बताया कि मंदिर न्यास की जमीन पर बने दुकानों से बकाया वसूली को लेकर यह कार्रवाई की गयी है. कई दुकानदार लंबे समय से भुगतान नहीं कर रहे थे. साथ ही कुछ अन्य दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों को दूसरे लोगों को भाड़े पर देने की भी जानकारी मिली है. जिसकी जांच की जा रही है. बकाया राशि जमा नहीं करने वाले दुकानदारों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी. मंदिर न्यास की संपत्ति के संरक्षण और आय की वसूली में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बताया गया कि मो अब्बास के द्वारा किताब दुकान के नाम पर जमीन लिया गया था, लेकिन उक्त जगह पर चप्पल जूता का दुकान किया गया था. वहीं न्यास की ओर से उसे 150 स्क्वायर फीट जमीन आवंटित किया गया था, लेकिन उक्त स्थल पर लगभग चार सौ स्क्वायर फीट पाया गया. इसके साथ- साथ उक्त व्यक्ति पर लगभग 50 हजार रुपया बकाया भी पाया गया. जिस वजह उक्त दुकान को सिल कर दिया गया है. यह भी बताया गया कि बकायेदार में अशोक शर्मा पर एक लाख 43 हजार 160, हरेराम रजक पर एक लाख 38 हजार 468, विवेकानंद यादव पर एक लाख 34 हजार 922, मो रियाजउद्दीन पर 68 हजार 600, अशोक गुप्ता 63 हजार 406, मुन्ना राम 63 हजार 67 रुपया, दीपक कुमार सिंह, 57 हजार 960, राम विलास गोस्वामी 55 हजार 693, नवल भगत 53 हजार 230, लक्ष्मण शर्मा 49630, विष्णु शर्मा 48 हजार 975, शिव चंद्र मंडल 47 हजार 400, मो अब्बास 46 हजार 262, फनी ठाकुर 45 हजार 842, सतीश चंद्र यादव 45 हजार 470, शिवल राम पर 45 हजार 102, प्रमोद जय सवाल पर 45 हजार, अशोक शर्मा 44 हजार 668, पप्पू ठाकुर पर 44 हजार 423, लाल मोहर मंडल पर 43 हजार 555 रुपया बकाया है. इसके अलावे पीतांबर सिंह पर 40,180, रामप्यारी देवी पर 32,432, मो नौशाद पर 38,560, योगेंद्र मंडल पर 37,480 रुपये बकाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

