शिक्षकों ने की जांच की मांग, आंदोलन की चेतावनी घैलाढ़. प्रखंड क्षेत्र में दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों ने एरियर भुगतान के नाम पर 10 प्रतिशत की वसूली का आरोप लगाया है. शिक्षकों ने कहा कि बीआरसी व स्थापना इकाई द्वारा यह वसूली बिना किसी आधिकारिक आदेश से की जा रही है. इसके बावजूद एरियर भुगतान में विलंब किया जा रहा है. शिक्षकों ने एसीएस को लिखा पत्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपराही के शिक्षक रविंद्र कुमार रवि ने वर्ष 2023 में दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण पास किया था. इस मामले में शिक्षा विभाग, पटना के एसीएस को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज करायी है. उसने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में लगभग 40 शिक्षकों का एरियर अब तक भुगतान नहीं किया गया है, जबकि बीआरसी कार्यालय से भुगतान संबंधित एडवाइस भेजा जा चुका है. शिक्षक रविंद्र कुमार ने कहा कि एरियर बनाये जाने के एवज में उनसे 10 प्रतिशत नकद वसूली की गयी, जो किसी भी सरकारी आदेश के तहत न्यायोचित नहीं ठहरायी जा सकती है. शिक्षक संगठनों में आक्रोश इस मामले को लेकर शिक्षक संगठनों में नाराजगी है. संगठनों का कहना है कि यदि अवैध वसूली और भुगतान में देरी पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो जिला स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा. शिक्षकों ने मांग की है कि अवैध वसूली की उच्च स्तरीय जांच हो. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रमेश चंद्र ने बताया कि बीआरसी कार्यालय से एरियर भुगतान संबंधित एडवाइस भेजा जा चुका है, लेकिन राशि शिक्षकों के खाते में अभी तक नहीं आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

