20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुधमा पैक्स अध्यक्ष के पुत्रों व प्रबंधक पर हजारों क्विंटल धान गबन का लगा आरोप

बुधमा पैक्स अध्यक्ष के पुत्रों व प्रबंधक पर हजारों क्विंटल धान गबन का लगा आरोप

नयानगर. उदाकिशुनगंज प्रखंड के बुधामा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष विश्वनाथ साह का मार्च 2024 में बीमारी के कारण निधन हो गया. समिति से संबंधित कार्य अस्त- व्यस्त हो गया. वहीं सीएमआर आपूर्ति व समिति से संबंधित अन्य कार्य में प्रबंधक व उनके पुत्रों द्वारा शिथिलता बरती जा रही है. इस संबंध में उदाकिशुनगंज के बीसीओ अशोक कुमार साह ने कई बार बुधामा पैक्स से संबंधित प्रबंधक सहित सदस्यों व उनके पुत्रों को कार्यों में सहयोग करने के लिए आग्रह किया, लेकिन इनलोगों ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखायी. बीसीओ ने इसकी जानकारी डीसीओ प्रशांत कुमार को दी. बीसीओ के पत्र के आलोक में डीसीओ ने जांच दल गठित कर पैक्स गोदाम का जांच का आदेश दिया. शनिवर को गठित टीम ने जांच की. जांच दल में पांच प्रखंड के बीसीओ को मिली जिम्मेदारी- डीसीओ ने बुधामा पैक्स गोदाम की जांच के लिए बिहारीगंज के बीसीओ राज किरण, ग्वालापड़ा के बीसीओ पंकज कुमार, चौसा के बीसीओ संजीव कुमार, पुरैनी के बीसीओ गौतम कुमार संत व उदाकिशुनगंज के बीसीओ अशोक कुमार शामिल थे. अधिकारियों ने बताया कि मुखिया पंकज कुमार सिंह सहित कई ग्रामीणों की मौजूदगी में भौतिक सत्यापन के क्रम में पैक्स के दोनों गोदाम में धान नहीं था. गोदाम खाली था. अधिकारियों के मुताबिक लगभग पांच हजारों क्विंटल धान का गबन प्रबंधक व पैक्स अध्यक्ष के पुत्रों द्वारा किया जाना प्रतीत हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें