मधेपुरा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (अभाविप) के नगर कार्यालय (विद्यार्थी भवन) में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. मौके पर नगर अध्यक्ष डॉ सुधांशु शेखर ने ध्वजारोहण किया. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के बाद भारतीय राष्ट्रीयता को केंद्र में रखकर अभाविप का गठन किया. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता की रक्षा के लिए सतत जागरूकता आवश्यक है. हम स्वयं अपने व्यक्तित्व व चरित्र का निर्माण करें और समाज व राष्ट्र के विकास में योगदान दें. मौके पर परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री सह पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल, प्रांत संगठन मंत्री राकेश कुमार मौर्य, विभाग प्रमुख सह पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो ललन प्रसाद अद्री, नगर उपाध्यक्ष डॉ शंकर कुमार मिश्र, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सह पूर्व प्रांत मंत्री अभिषेक कुमार, प्रांत सह मंत्री समीक्षा यदुवंशी, जिला प्रमुख डॉ दिलीप कुमार दिल, जिला संयोजक नवनीत सम्राट, प्रांत शोध कार्य सह प्रमुख डॉ रंजन यादव, प्रांत विश्वविद्यालय कार्य सह प्रमुख आमोद आनंद, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नीतीश सिंह यादव, विभाग संयोजक सौरभ यादव, जिला संयोजक नवनीत सम्राट, नगर मंत्री अंकित आनंद, मनीष कुमार, अंशु राज, रवि रंजन, सत्यम कुमार, विवेक कुमार, ललित कुमार, संजीव कुमार उर्फ सोनू, रोहित कुमार, शोधार्थी सौरभ कुमार चौहान आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

