मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर समाज शास्त्र विभाग में सम्मान समारोह का आयोजन बुधवार को किया गया. स्नातकोत्तर की परीक्षा में सत्र 2020-2022 में विनय कंठ की पुत्री आयुषी कंठ व 2021-2023 सत्र में सुधीर कुमार लाभ की पुत्री सोनू प्रिया ने गोल्ड मेडल हासिल किया था. बीएनएमयू में पिछले दिनों आयोजित छठे दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति सह राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के हाथों गोल्ड मेडल हासिल करने के बाद विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर समाज शास्त्र विभाग में दोनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. समारोह की अध्यक्षता करते हुये विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर समाज शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ राणा सुनील कुमार सिंह ने कहा कि पढ़ाई के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर आयुषी कंठ व सोनू प्रिया ने विभाग को गौरवान्वित किया है. इनकी लगन व मेहनत से मिले परिणाम से आने वाले छात्र-छात्राओं को प्रेरणा मिलेगी. पूर्व विभागाध्यक्ष डाॅ मनोरंजन प्रसाद ने कहा कि शिक्षकों के मार्ग निर्देशन में आयुषी कंठ व सोनू प्रिया ने लगातार पढ़ाई जारी रखते हुए गोल्ड मेडल हासिल की. इससे न सिर्फ दोनों छात्राओं की प्रतिष्ठा बढ़ी है बल्कि विभाग के साथ-साथ विश्वविद्यालय व समाज की भी प्रतिष्ठा बढ़ी है. उन्होंने कहा कि छात्रा की मेहनत से सभी छात्र-छात्राओं को सीख लेनी चाहिये. छात्रा आयुषी कंठ व सोनू प्रिया ने बताया कि वर्ग में शिक्षकों से मिले मार्ग निर्देशन से उन्हें पूरी लगन व मेहनत के साथ पढ़ाई करने की प्रेरणा मिलती रही. इसी के परिणाम स्वरूप उन्हें बेहतर परीक्षा परिणाम मिला है. समारोह में आइक्यूएसी निदेशक प्रो नरेश कुमार, गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रो दीपक त्यागी, परीक्षा नियंत्रक डाॅ शंकर कुमार मिश्र, डाॅ विवेक प्रकाश सिंह, डाॅ सदय कुमार, डाॅ विनय कुमार चौधरी, डाॅ संजय कुमार परमार, डाॅ राज कुमार रजक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

