10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क हादसे में जख्मी बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत, दूसरा इलाजरत

सड़क हादसे में युवक की इलाज के दौरान मौत

ग्वालपाड़ा. एक भीषण सड़क हादसे ने शनिवार को हंसते-खेलते परिवार को मातम में बदल दिया. ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के दुधैला पेट्रोल पंप के पास एनएच 106 पर एक बाइक और फॉर्च्यूनर के बीच हुई सीधी टक्कर में ग्वालपाड़ा निवासी गौतम कुमार की मौत हो गयी, जबकि उनके दोस्त घनश्याम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा शनिवार की शाम करीब चार बजे हुआ. बाइक सवार गौतम कुमार और घनश्याम कुमार अरार की ओर से आ रहे थे, तभी सामने से आ रही एक फॉर्च्यूनर से उनकी जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए. आसपास के लोगों ने तुरंत घायलों को उठाकर ग्वालपाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें मधेपुरा के लिए रेफर कर दिया. मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान गौतम कुमार ने दम तोड़ दिया, जबकि घनश्याम कुमार का इलाज अभी भी जारी है.

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

गौतम कुमार की मौत की खबर सुनते ही उनके घर में कोहराम मच गया. गौतम की शादी डेढ़ साल पहले ही नवगछिया की सपना से हुई थी. उसकी एक चार महीने की मासूम बेटी है. पति का शव घर पहुंचते ही सपना अपने होश खो बैठीं. वह बार-बार बेहोश हो रही हैं. परिवार की महिलाएं उन्हें संभालने की कोशिश कर रही हैं. गौतम की मां सदमे में हैं. बिना कुछ बोले बस आकाश की ओर देखे जा रही हैं, मानो विक्षिप्त हो गई हों. इस दुखद घटना से मोहल्ले में सन्नाटा छा गया है.

प्रशासन व जनप्रतिनिधियों ने दी सांत्वना

हादसे की जानकारी मिलते ही सीओ देवकृष्ण कामत, मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार, सरपंच प्रतिनिधि रोहित नंदन सहित कई जनप्रतिनिधि मृतक के घर पहुंचे. शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी. सीओ देवकृष्ण कामत ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया. मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत परिवार को तत्काल सहायता राशि दी जा रही है. प्रभारी थानाध्यक्ष कामेश्वर पांडेय ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. हादसा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel