सिंहेश्वर.
थाना क्षेत्र अंतर्गत बैहरी पंचायत के बैरबन्ना में वज्रपात से एक महिला की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बैरबन्ना वार्ड आठ निवासी बीबी अदिरुण खातून के रूप में हुई. लोगों ने बताया कि बीबी अदिरुण खातून मवेशी लाने बहियार गयी थी. इसी दौरान वज्रपात होने से उसकी मौत हो गयी. इधर, अंचलाधिकारी नवीन कुमार सिंह ने बताया वज्रपात से मौत की सूचना मिली है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है