शंकरपुर.
मध्य विद्यालय, शंकरपुर में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड ईकाई की बैठक प्रखंड सचिव लालबहादुर यादव की अध्यक्षता हुई, जिसमें राज्य संघ के आह्वान पर 24 दिसंबर 2025 को जिला संघ द्वारा आयोजित बीआरसी सिंहेश्वर में 24 दिसंबर 2005 के ऐतिहासिक शिक्षक आंदोलन की 20वीं वर्षगांठ पर संकल्प सभा सह संघर्ष दिवस की तैयारी पर विचार -विमर्श किया गया. बैठक में नेताओं ने चर्चा करते हुए कहा कि संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के नेतृत्व में राजधानी पटना में अनुबंध व मानदेय के विरुद्ध 24 दिसंबर 2005 को सेवा स्थायी करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने वाले लाखों शिक्षामित्र शिक्षकों पर तत्कालीन सरकार के द्वारा बर्बरतापूर्ण पुलिसिया लाठीचार्ज की गई थी.पानी के फब्बारे व आंसु के गोले से आंदोलन कारी शिक्षकों पर प्रहार किया गया. इसमें संघ के नेतृत्वकर्ता सहित हजारों शिक्षक घायल हुए थे. संघ के इस जुझारू आंदोलन के उपरांत ही शिक्षामित्र शिक्षकों की सेवा 60 वर्षों के लिए स्थायी की गयी तथा वेतन में बढ़ोतरी हुई. तब से संघ द्वारा प्रत्येक वर्ष 24 दिसंबर 2005 के शिक्षक आंदोलन के वर्षगांठ को संकल्प सभा आयोजित कर संघर्ष दिवस के रूप में मनाते रहे है. इससे संघ के सतत संघर्ष के बदौलत शिक्षकों के सेवा सुविधा में लगातार सुधार होते रहा है. इसके बावजूद नियोजित शिक्षक, विद्यालय अध्यापक, विशिष्ट शिक्षक व प्रधान शिक्षक को सहायक शिक्षक की भांति पूर्ण वेतनमान,प्रोन्नति समेत अन्य सुविधा पाने के लिए आज भी संघर्ष जारी रखने की आवश्यकता है. ज्ञात हो कि कार्यक्रम का मुख्य अतिथि सह उद्धघाटनकर्ता संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू होंगे. कार्यक्रम में आंदोलन के संघर्षशील साथी व विद्यालय में बेहतरीन शैक्षणिक कार्य करने वाले शिक्षकों को जिला संघ द्वारा सम्मानित भी किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

