मुरलीगंज, मधेपुरा.
मुरलीगंज-बिहारीगंज स्टेट हाईवे 91 पर बुधवार देर शाम पंचगछिया वार्ड नंबर 14 स्थित एक बिल्डिंग मटेरियल विक्रेता के डिपो में भीषण आग लग गयी. आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. इस घटना में करीब पांच लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.जानकारी के अनुसार डिपो के मालिक अविनाश कुमार गंगापुर पंचायत के हनुमान पट्टी गांव के निवासी हैं. उन्होंने कुछ महीने पहले ही यह बिल्डिंग मटेरियल की दुकान खोली थी, लेकिन इस अग्निकांड में उनकी पूरी दुकान जलकर खाक हो गई. आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी.
– दमकल सेवा हुई फैल, मदद पहुंचने में हुई देरी-
घटना की सूचना मिलते ही मुरलीगंज से अग्निशमन की एक छोटी गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन गाड़ी के पाइप में खराबी होने के कारण दमकल कर्मी आग बुझाने में असमर्थ रहे. इस दौरान आग तेजी से फैलती रही और पूरे डिपो को अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नाकाफी साबित हुआ. बाद में मधेपुरा से बड़ी दमकल गाड़ी बुलाई गयी, लेकिन तब तक डिपो में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो चुका था. आग इतनी भीषण थी कि दूर-दूर तक धुएं का गुबार देखा गया.
– व्यवसायियों में आक्रोश –व्यापारियों का कहना है कि अगर मुरलीगंज की दमकल बड़ी गाड़ी होती तो आग पर समय रहते काबू पाया जा सकता था और नुकसान कम होता. आग लगने की इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है. अब स्थानीय लोगों की मांग है कि अग्निशमन सेवाओं को मजबूत किया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

