-एसडीएम व एसडीपीओ ने फीता काट शोभायात्रा का किया शुभारंभ- -सीसीटीवी, ड्रोन कैमरा व वीडियोग्राफी से की जाती रही निगहबानी- उदाकिशुनगंज रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए. राम-जानकी सेवा समिति के सदस्यों द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाली गई शोभायात्रा में प्रशासन काफी सक्रिय रहा. एसडीएम एसजेड हसन, एसडीपीओ अविनाश कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी शंकर कुमार, बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित, सीओ हरिनाथ राम, थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिसबलों की निगरानी में शोभायात्रा निकाली गई. इससे पूर्व एसडीएम और एसडीपीओ ने फीता काट शोभायात्रा का शुभारंभ किया. इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत राणा ने एसडीएम और एसडीपीओ को गमछा ओढ़ाकर सम्मानित किया. एसडीएम ने कहा कि शोभायात्रा बिल्कुल ही शांतिपूर्ण तरीके से निकाली जा रही है. उन्होंने बताया कि सोमवार को अनुमंडल के बिहारीगंज, मंजौरा और ग्वालपाड़ा में और आठ अप्रैल को आलमनगर प्रखंड में शोभायात्रा निकाली जाएगी. हर जगह सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. शोभायात्रा को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. जगह-जगह दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारीयों की प्रतिनियुक्ति की गई है. जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन कैमरा, वीडियोग्राफी के माध्यम से शोभायात्रा की निगहबानी की जा रही है. किसी को भी हुड़दंग मचाने की इजाजत नहीं है. -एक ही नारा एक ही नाम बोलो जय श्रीराम…- एसडीपीओ ने बताया कि शोभायात्रा में लोगों ने शांति और सद्भाव का परिचय दिया. इसी तरह अन्य जगहों पर भी शांतिपूर्ण माहौल में शोभायात्रा का कार्यक्रम संपन्न होगा. शोभायात्रा बैंक चौक स्थित अंबेडकर पुस्तकालय भवन परिसर से निकलकर कॉलेज चौक, बायपास सड़क, एनएच 106 होते हुए हरैली गांव स्थित प्रसिद्ध बजरंग बली मंदिर प्रांगण पहुंची. मंदिर में नमन करने के बाद पुनः उसी रास्ते से एनएच 106 होते हुए पटेल चौक, चौसा चौक, मुख्य बाजार होते हुए बैंक चौक स्थित नाथ बाबा स्थान पहुंच संपन्न हुई. शोभायात्रा में शामिल लोग एक ही नारा एक ही नाम बोलो जय श्रीराम… का नारा लगा रहे थे. शोभायात्रा में समिति के अध्यक्ष हेमंत सिंह, उपाध्यक्ष गौरव कुमार ठाकुर, सचिव रंजीत राणा, कोषाध्यक्ष रवि राय, पूर्व मुखिया संजीव झा, कुंदन कुमार, विष्णु कुमार, राकेश सिंह, नीतीश राणा, भाजपा नेता मंटू यादव, सत्यनारायण पौद्दार, रंजीत यादव, गुड्डू यादव, परितोष झा, अविनाश सिंह, आलोक शर्मा, नीरज चौधरी, अमर कुमार, आशीष कुमार, नीतीश शर्मा, बम शर्मा, अपूर्व कुमार, कृष्णा, सुमन, प्रेमशंकर, तुषार पौद्दार, सनोज यादव समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है