चौसा. चौसा प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र चिरौरी के तालाब में नहाने गए एक बच्चे की डूबने से मौत हो गयी. घटना के बाद ग्रामीण गोताखोरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद बच्चे के शव को बाहर निकाला गया. शव की पहचान ग्राम पंचायत चिरौरी वार्ड आठ, बस्ती चौरौरी निवासी शंकर पासवान के पांच वर्षीय पुत्र किस्मत कुमार के रूप में हुई है. बताया गया कि वह रविवार की शाम करीब चार बजे अपने दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया था. तभी गहरे पानी में जाने के कारण डूबने से उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद डूबने की जानकारी उसके साथ पानी में नहा रहे उसके दोस्तों ने उसके परिजनों को दी. परिजनों ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला.बालक के परिजनों ने बताया कि पूर्व में भी इस तालाब में डूबने से कई बच्चों की मौत हो चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

