कुमारखंड : श्रीनगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान हत्या अभियुक्त को देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार बुधवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर परमानंदपुर पंचायत के रैनटोला वार्ड संख्यां-13 हत्या के नामजद अभियुक्त अशोक दास के गिरफ्तारी के लिए श्रीनगर थानाध्यक्ष महेश रजक समेत पुलिस अवर निरीक्षक भूपनाथ झा, सअनि सुभाष सिंह, सअनि कृष्ण कुमार मरांडी तथा पुलिस बल के साथ उनके घर पर छापेमारी की.
पुलिस बल को देखते ही अभियुक्त पुलिस पर देसी पिस्तौल तानते हुए भागने लगा. इसी दौरान पुलिस बल ने पीछे से हमलाकर उन्हें दबोच लिया. तलाशी के दौरान पुलिस को उनके पेंट के जेब से एक कारतूस बरामद किया. गिरफ्तार अभियुक्त को थाना लाकर गहन पूछताछ की गयी. पूछताछ के दौरान उन्होंने कोई अतिरिक्त बात नहीं बताया. इस संबंध में थानाध्यक्ष महेश रजक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना में कांड संख्यां 86/15 दर्ज था. वहीं अवैध हथियार व कारतूस के बल पर पुलिस को झांसा देकर भागने का प्रयास किया जारहा था. इसलिए इनके विरूद्ध कांड संख्या-64/17 दर्ज कर अशोक दास को न्यायिक हिरासत में मंडलकारा मधेपुरा भेजा जा रहा है.