मधेपुरा : रालोसपा के युवा जिलाध्यक्ष डीके कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छात्र-छात्राओं की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे है. यह बात इंटरमीडिएट के रिजल्ट से पता चल गया. उन्होंने कहा कि एक समय मुख्यमंत्री कहते थे बिहार की शिक्षा को पहली नंबर का स्थान देंगे, लेकिन आज बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं.
अब कह रहे हैं कि आवेदन देने वाले बच्चे का पुन: कॉपी जांच होगी. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार से कहा कि क्या अच्छे मेडिकल कॉलेज या इंजीनियरिंग कॉलेज में 30 प्रतिशत भी बच्चे का दाखिला करवा सकते हैं. वैसे जो भी 30 प्रतिशत छात्र-छात्राओं जो पास की है. वह भी कुछ करने का लायक नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार के शिक्षा मंत्री के बयान से यह साबित हो रहा है कि छात्राओं में कमी नहीं बल्कि बिहार सरकार के द्वारा बहाल किया हुआ शिक्षक में कमी है, जो छात्र-छात्राओं को ठीक से ज्ञान नहीं दे पायी. उन्होंने कहा कि तब जाकर बिहार के छात्रों का भविष्य उज्जवलमय होगा और बिहार की शिक्षा में उन्नति हो सकता है.