पुलिस ने आरोपित से बरामद किया पांच जिंदा कारतूस
Advertisement
कट्टे के साथ गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपित से बरामद किया पांच जिंदा कारतूस मुरलीगंज : मुरलीगंज. मुरलीगंज थाने में सोमवार को पुलिस निरीक्षक रमेश चंद्र उपाध्याय द्वारा प्रेसवार्ता की गयी. प्रेसवार्ता में पुलिस निरीक्षक ने बताया रविवार को देर रात मुरलीगंज पुलिस की कमांडो दल संदीप मंडल, मो सहिद, अभिमन्यु कुमार, मोहन कुमार के द्वारा मुरलीगंज से बिहारीगंज जानेवाली […]
मुरलीगंज : मुरलीगंज. मुरलीगंज थाने में सोमवार को पुलिस निरीक्षक रमेश चंद्र उपाध्याय द्वारा प्रेसवार्ता की गयी. प्रेसवार्ता में पुलिस निरीक्षक ने बताया रविवार को देर रात मुरलीगंज पुलिस की कमांडो दल संदीप मंडल, मो सहिद, अभिमन्यु कुमार, मोहन कुमार के द्वारा मुरलीगंज से बिहारीगंज जानेवाली एसएच 91 पर बथनाहा रजनी मंदिर टोला के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को संदिग्ध अवस्था में पैदल जाते देख. उसे पूछताछ की गयी.
पूछताछ के दौरान युवक अचानक भागने की कोशिश किया उन्हें पकड़ कर तलाशी ली तो उनके कमर से एक देशी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस बरामद की गयी. युवक को गिरफ्तार कर थाना लाया गया और जांच पड़ताल के दौरान पता चला की युवक अपराधी प्रवृत्ति का है. यह निश्चित ही किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था.
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पिछले दिनों मुरलीगंज में हुई छिटफुट चोरी चकारी को मद्देनजर कर मुरलीगंज में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गयी है और पुलिस लगातार प्रयासरत है. ऐसे अपराधिक प्रवृत्ति पर शिंकजा कसा जाय और पुलिस को सफलता भी मिल रही है. उन्होंने बताया की गिरफ्तार युवक ने अपना नाम सूचित कुमार उम्र लगभग 28 वर्ष पिता शंभु यादव ग्राम पोखराम वार्ड नंबर तीन थाना मुरलीगंज बताया. आर्म्स एक्ट के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement