21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाशिवरात्रि पर लाखों शिवभक्त पहुंचे सिंहेश्वर

सिंहेश्वर(मधेपुरा) : ऐतिहासिक और पौराणिक सिंहेश्वर मेला का उद्घाटन शुक्रवार को विधायक रमेश ऋषिदेव व जिलाधिकारी मो सोहैल ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच संयुक्त रूप से किया. महाशिवरात्रि के मौके पर लगने वाला यह मेला उद्घाटन के साथ ही प्रारंभ हो गया. महाशिवरात्रि पर लाखों श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. उद्घाटन के बाद समारोह […]

सिंहेश्वर(मधेपुरा) : ऐतिहासिक और पौराणिक सिंहेश्वर मेला का उद्घाटन शुक्रवार को विधायक रमेश ऋषिदेव व जिलाधिकारी मो सोहैल ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच संयुक्त रूप से किया. महाशिवरात्रि के मौके पर लगने वाला यह मेला उद्घाटन के साथ ही प्रारंभ हो गया. महाशिवरात्रि पर लाखों श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया.
उद्घाटन के बाद समारोह को संबोधित करते हुए विधायक रमेश ऋषिदेव ने कहा कि हर धर्म का मूल मंत्र मानवता की सेवा है. हर मनुष्य लोभ, ईर्ष्या त्याग कर समर्पण भाव से अपना कार्य करें. पीड़ित मानव की सेवा के लिए तैयार रहें तो समाज में आसानी से भाईचारे और खुशहाली आयेगी. मौके पर जिलाधिकारी मो सोहैल ने कहा कि इस ऐतिहासिक मेला को नागरिकों के सहयोग से संपन्न करवाने के लिए संकल्पित हैं.
डीएम ने बताया कि महाशिवरात्रि मेले के जैसा मेला अब इस वर्ष से सावन और भादो में भी लगाया जायेगा. एसपी विकास कुमार ने कहा आस्था के महान पर्व में पूर्ण भक्ति के साथ भाग लें. सुरक्षा के व्यापक इंतजाम हैं.मौके पर स्काउट एंड गाइड के कैडेटों ने अपने पारंपरिक धुन से माहौल को संगीत मय बना दिया. संचालन न्यास के सचिव सह डीडीसी मिथिलेश कुमार ने किया. जबकि इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि समेत अधिकारी मौजूद थे.
निकली शिव की बरात : करीब चार बजे बाबा मंदिर परिसर से देवाधिदेव महादेव की बरात भव्य तरीके से निकाली गयी. गाजे बाजे से लैस इस बारात में शामिल दर्जनों घुड़सवार आकर्षक लग रहे थे.
नगर भ्रमण के बाद बाबा की बारात गौरीपुर प्रस्थान कर गयी. शिव विवाह को लेकर अगल-बगल के जिले सहित पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से श्रद्धालुओं का जत्था गुरुवार की शाम से ही सिंहेश्वर पहुंच रहा है. मेले में सर्कस, जादूगर, झूला सहित आकर्षक मीना बाजार लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. वहीं विभिन्न सरकारी स्टॉल पर लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है. जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर करीब पांच सौ जवान को ड्यूटी पर तैनात किया है. वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर न्यास गंभीर नहीं दिख रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें