मधेपुरा : यूनिक हीरो, मधेपुरा में अब हीरो मोटो कॉर्प अपने फाइनेंस कंपनी फिन्कॉर्प हीरो के माध्यम से ग्राहकों को सीधे फाइनेंस कर आकर्षक कीमत पर बाइक उपलब्ध करायेगी. इस बाबत मंगलवार को डीलर यूनिक हीरो परिसर में हीरो फिन्कोर्प फाइनेंस का उद्घाटन किया गया. इस संबंध में अधिक जानकारी देते ही हीरो शोरूम के प्रबंधन ने बताया कि हीरो फिन्कोर्प हीरो की अपनी ही कंपनी है जो वर्त्तमान में मधेपुरा में बाइक एवं स्कूटर आसान किस्तों में
BREAKING NEWS
हीरो मोटो कॉर्प कर रही है ग्राहकों को सीधे फाइनेंस
मधेपुरा : यूनिक हीरो, मधेपुरा में अब हीरो मोटो कॉर्प अपने फाइनेंस कंपनी फिन्कॉर्प हीरो के माध्यम से ग्राहकों को सीधे फाइनेंस कर आकर्षक कीमत पर बाइक उपलब्ध करायेगी. इस बाबत मंगलवार को डीलर यूनिक हीरो परिसर में हीरो फिन्कोर्प फाइनेंस का उद्घाटन किया गया. इस संबंध में अधिक जानकारी देते ही हीरो शोरूम के […]
उपलब्ध कराती है. ग्राहकों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है. हीरो के आकर्षक फाइनेंस स्कीम का फायदा आप भी लें.
उद्घाटन के दिन 6 ग्राहकों को इस स्कीम पर लोन फाइनेंस करते हुए बाइक उपलब्ध डिलीवर किया गया. इस बाबत फाइनेंस की विशेषताएं बताते हुए प्रबंधन ने कहा कि न्यूनतम व्याज दर, न्यूनतम डाउन पेमेंट, 90% तक फाइनेंस, कम से कम कागजी कार्यवाही, आसान किस्तों में ऋण चुकाने की सुविधा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement