29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन हुआ मौन, लोगों में आक्रोश

जिरवा गांव में जमीन अतिक्रमण कर लिए जाने के मामले में प्रशासन ने धारा 144 लागू कर लगता है अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है. घटना के 23 दिन बीत जाने के बाद भी स्थिति जस का तस बनी हुई है. प्रशासन के इस मौन रवैये पर लोगों में आक्रोश है. प्रतिनिधि4शंकरपुर जिले के […]

जिरवा गांव में जमीन अतिक्रमण कर लिए जाने के मामले में प्रशासन ने धारा 144 लागू कर लगता है अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है. घटना के 23 दिन बीत जाने के बाद भी स्थिति जस का तस बनी हुई है. प्रशासन के इस मौन रवैये पर लोगों में आक्रोश है.
प्रतिनिधि4शंकरपुर
जिले के शंकरपुर प्रखंड के जिरवा गांव में जबरन जमीन अतिक्रमण कर लिए जाने के मामले में प्रशासन धारा 144 भले ही लगा कर स्थिति सामान्य होने की दावा कर रही है. लेकिन, घटना के 23 दिन बित जाने के बाद भी स्थिति जस का तस ही बनी हुई है. यह की रंजन सिंह के अतिक्रमित जमीन पर घर बनाने का कार्य धीरे-धीरे किया ही जा रहा है. जिस कारण अंदर ही अंदर आक्रोश पनपता ही जा रहा है. इ
तना ही नहीं जमीन पर मवेशी नाद रखकर मवेशी को चारा खिलाने के साथ साथ अन्य कार्य भी जारी है. लेकिन स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक अभी भी बेखबर ही बना हुआ है.
जबकि पीड़ित रंजन सिंह लगातार जिला प्रशासन से लेकर स्थानीय प्रशासन तक को घर बनाने की सूचना दी जा रही है. इसके लिए शंकरपुर थाना के द्वारा एक स्थानीय चौकीदार की ड्यूटी लगाया गया है. जिसके द्वारा भी थानाध्यक्ष शंकरपुर को लगातार घर बनाये जाने की सूचना दिया जा रहा है. लेकिन प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार की रोक नहीं लगाया जा रहा है. जो अपने आप में एक सवाल खड़ा कर रहा है.
पढ़ाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें