ग्वालपाड़ा : ग्वालपाड़ा बाजार स्थित साइकिल की दुकान में मंगलवार की रात आग लगने से लगभग दो लाख की सामान जल कर राख होने की सूचना मिली है. आग कैसे लगी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया. जानकारी के मुताबिक नौहर निवासी दीपक कुमार उर्फ डब्लूकी साइकिल की दुकान में मंगलवार की रात साढ़े सात बजे के लगभग अचानक आग लगने से लगभग दो लाख रूपये का सामान जल कर राख हो गई. प्रतिष्ठान के मालिक दीपक ने बताया कि छह बजे शाम के लगभग दुकान बंद कर घर चला गया था. रात आठ बजे फोन से जानकारी मिली की दुकान मे आग लग गई.
आग की सूचना मिलते ही दीपक सहित ग्रामीण दौर कर आये. देखा की पूर्व से ही बाजार के युवक जमा थे. बाजार के युवकों एवं ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक साइकिल सहित अन्य सामान करीब दो लाख कीमत की जल कर राख हो गई. आग कैसे लगी इस बात की खुलासा नहीं हो पाया है. वैसे लोगों के द्वारा कयास लगाया जा रहा है कि अगरबत्ती से आग लगी. जो भी हो अगर कूछ देर और आग रहती बड़ी हादसा हो सकती थी. जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष अनंत कुमार, उप प्रमुख पंकज दास, घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया. सीओ बीकेश पांडेय ने बताया की कर्मचारी को भेज कर रिपोर्ट मंगाया जा रहा है.