21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरा संभले… बाजार में चल रहे दस के नकली सिक्के

पुरैनी : त्योहार के मौसम में अगर आप खरीदारी कर रहे है तो जरा संभले… जिले के अनूमन सभी बाजारों में नकली दस के सिक्के चल रहे है. हालांकि अधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि बैंक के वरीय अधिकारी नहीं कर रहे है. कुछ लोग इसे अफवाह भी बता रहे है. लेकिन सच्चाई यह है कि […]

पुरैनी : त्योहार के मौसम में अगर आप खरीदारी कर रहे है तो जरा संभले… जिले के अनूमन सभी बाजारों में नकली दस के सिक्के चल रहे है. हालांकि अधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि बैंक के वरीय अधिकारी नहीं कर रहे है. कुछ लोग इसे अफवाह भी बता रहे है. लेकिन सच्चाई यह है कि बाजार में नकली नोट चलाने वाला माफिया तत्व आज भी सक्रिय है. पहले से पचास, सौ, पांच सौ, एक हजार रूपये के नकली नोट का प्रचलन बाजार में है तो अब दस के नकली सिक्के बाजार में देखे जा रहे है.

बताया जा रहा है कि नकली एवं असली दस के सिक्के में बहुत बड़ा फर्क है. इसलिए आम लोगों का डरने की कोई बात नहीं. वैसे दस के सिक्के को अदान प्रदान करने से पूर्व जांच परख जरूर ले. जिला मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा के प्रभारी शाखा प्रबंधक ने अप्रत्यक्ष रूप से स्थिति को स्पष्ट कर दिया है. उन्होंने कहा कि नकली दस के सिक्के से संबंधित कोई लिखित शिकायत बैंक को प्राप्त नहीं हुआ है. हालांकि ऐसी चर्चा है

कि बाजार में नकली दस के सिक्के चल रहे है. इसमें ग्राहकों के लिए डरने की कोई बात नहीं है. थोरी सी सावधनी बरतने से नकली व असली सिक्के का फर्क समझ में आ जाता है. बैंक में आज भी दस का सिक्का जमा लिया जा रहा है. इसलिए यह भ्रम नहीं रखे की दस का सिक्का बैंक नहीं लेगा बशर्ते उसमें कोई खोट न हो.

गौरतलब है कि जिले के विभिन्न बाजारों में इन दिनों दस के सिक्के को लेकर ग्राहक व दुकानदार के बीच तू तू मैं मैं की स्थिति उत्पन्न हो रही है. दुकानदार जानकारी के अभाव में असली सिक्के को भी नकली समझ कर ग्राहकों से उलझ रहे है. जिनके पास दस का सिक्का जमा है वह यह सोच कर परेशान है कि अब सिक्का लेगा कौन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें