नगर परिषद ने वार्ड पार्षद व स्थानीय लोगों की मदद से सफाई अभियान की शुरुआत की. बुधवार को बाकी बचे मुहल्लों की सफाई की जायेगी़ सफाई अभियान से शहरवासियों को थोड़ी राहत मिली है.
Advertisement
लोगों को मिली राहत अभियान . पार्षद व लोगों की मदद से नप ने की सफाई
नगर परिषद ने वार्ड पार्षद व स्थानीय लोगों की मदद से सफाई अभियान की शुरुआत की. बुधवार को बाकी बचे मुहल्लों की सफाई की जायेगी़ सफाई अभियान से शहरवासियों को थोड़ी राहत मिली है. मधेपुरा : दीपावली से पांच दिन पूर्व नगरवासियों के अल्टीमेटम के बाद नगर परिषद ने पार्षदों व स्थानीय निवासियों के साथ […]
मधेपुरा : दीपावली से पांच दिन पूर्व नगरवासियों के अल्टीमेटम के बाद नगर परिषद ने पार्षदों व स्थानीय निवासियों के साथ बाहर से मंगाये गये मजदूरों को लगा कर सफाई का कार्य शुरू किया़ इस मौके पर नगर परिषद के मुख्य पार्षद डाॅ विशाल कुमार बबलू व कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार पवन ने पत्र जारी कर सभी सफाई कर्मियों से अपील की कि वे सफाई कार्य करने के लिए अपनी सहमति के साथ आवेदन पत्र नगर परिषद को 24 घंटे में उपलब्ध कराये़
जो कर्मी तय समय तक अपना आवेदन पत्र समर्पित नहीं करता है, उन्हें किसी प्रकार का लाभ भविष्य में नहीं मिलेगा़ उन्होंने कहा कि बाहरी व्यक्ति द्वारा दिये जाने वाले दवाब से अस्थायी सफाई कर्मियों को संरक्षित किया जायेगा़ गौरतलब है कि पिछले 22 दिन से अस्थायी सफाई कर्मियों की हड़ताल की वजह से नगर परिषद का सफाई कार्य ठप था़
आज होने वाले सफाई अभियान में नप में कार्यरत एनजीओ जीवन ज्योंति संस्थान के मजदूरों द्वारा स्थानीय वार्ड पार्षद व जनता के सहयोग से मुख्य सड़क समेत वार्ड नंबर-07, 08,09,12, 14, 15, 17, 18, 19 एवं 20 की सफाई की गयी़ बुधवार को बाकी बचे मुहल्लों की सफाई की जायेगी़ इस मौके पर मुख्य पार्षद डा विशाल कुमार बबलू ने अस्थायी सफाई कर्मियों से भावुक अपील करते हुए कहा कि उन्होंने भरसक दैनिक मजदूरी पर उन्हें बहाल रखना चाहा़ लेकिन बिहार सरकार के निर्देश के बाद अब नगर परिषद के हाथ में यह मसला नहीं रहा है़ उन्होंने कहा कि किसी के बहकावे में नहीं आये़ यह जान लें शहर सबका है,
और हम मिल-जूल कर इसे स्वच्छ और सुंदर बनाये़ मुख्य पार्षद समेत वार्ड पार्षद ध्यानी यादव, मुकेश कुमार मुन्ना, मुकेश कुमार, दिनेश ऋषिदेव, दुखा महतो, रविशंकर यादव, वनिता देवी, कमला देवी, रतन देवी, राहेला कौसर समेत पार्षद प्रतिनिधि मो इसरार अहमद, सदानंद पासवान, विलास पासवान, प्रकाश कुमार ने अपने-अपने वार्ड के सफाई कार्य में सहयोग किया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement