19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों में तनाव, सुरक्षा कड़ी

बिहारीगंज(मधेपुरा) : बिहार में मधेपुरा के बिहारीगंज में मंगलवारकी देर रात प्रतिमाविसर्जन के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया की लोगों ने प्रतिमा सड़क पर रखकर धरना देना शुरू कर दिया. धरना दे रहे लोगों में कुछ लोग हिंसक हो गये और भीड़ ने उदाकिशुनगंज के एसडीएम मुकेश कुमार के […]

बिहारीगंज(मधेपुरा) : बिहार में मधेपुरा के बिहारीगंज में मंगलवारकी देर रात प्रतिमाविसर्जन के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया की लोगों ने प्रतिमा सड़क पर रखकर धरना देना शुरू कर दिया. धरना दे रहे लोगों में कुछ लोग हिंसक हो गये और भीड़ ने उदाकिशुनगंज के एसडीएम मुकेश कुमार के सरकारी वाहन में आग लगा दी. उपद्रव के बाद वहां स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. आज मोहर्रम है और ऐसे हालात के मद्देनजर बिहारीगंज को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. बिहार में जुलूस को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम कियेगये हैं.

इससे पहले वहां हालात बिगड़ने के बाद देर रात डीएम मो. सोहैल और एसपी विकास कुमार भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे. तड़केतीन बजे सांसद पप्पू यादव ने बिहारीगंज जाकर दोनों पक्षों से बात प्रतिमाओं का विसर्जन कराया. विवाद के बाद प्रतिमाओं के साथ सड़क पर धरना दे रही भीड़ ने उदाकिशुनगंज के एसडीएम मुकेश कुमार के सरकारी वाहन में आग लगा देनेके साथ ही एसडीपीओ रहमत अली के वाहन को भी पलट दिया. भीड़ के मूड को देखते हुए सभी अधिकारी और पुलिसकर्मी वहां से भाग खड़े हुए हैं. फिलहाल वहां तनाव की स्थिति बनी हुई है.

बताया जाता है कि मंगलवार को विसर्जन में शामिल युवक से उसकी मारपीट हो गयी. इसके बाद मामला बिगड़ गया. दूसरे पक्ष के लोगों ने इसके बाद प्रतिमाओं के विसर्जन को रोकते हुए जवाहर चौक के पास सड़क को जाम कर दिया.
इतना ही नहीं कई और वाहनों को भी उन्होंने नुकसान पहुंचाया. इन इलाकों में अभी भी तनाव बना हुआ है. प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी इलाके कैंप कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें