21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक पर दुर्व्यवहार का आरोप, रोड जाम विरोध . एनकेएम हाइस्कूल के छात्रों का हंगामा

हाइस्कूल में कक्षा नौवीं व दसवीं की टर्मिनल परीक्षा हो रही है. इस दौरान प्रश्न पत्र मांगने पर शिक्षक ने छात्रों से अभद्र व्यवहार किया. इससे गुस्साये छात्रों ने जम कर हंगामा व सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. आलमनगर : प्रखंड स्थित एनकेएम हाई स्कूल के छात्रों ने बुधवार को थाना चौक के पास कड़ामा-आलमनगर […]

हाइस्कूल में कक्षा नौवीं व दसवीं की टर्मिनल परीक्षा हो रही है. इस दौरान प्रश्न पत्र मांगने पर शिक्षक ने छात्रों से अभद्र व्यवहार किया. इससे गुस्साये छात्रों ने जम कर हंगामा व सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.

आलमनगर : प्रखंड स्थित एनकेएम हाई स्कूल के छात्रों ने बुधवार को थाना चौक के पास कड़ामा-आलमनगर मुख्य सड़क को जाम कर जमकर हंगामा किया. सड़क जाम की वजह से यात्रियों को घंटों जाम में फंसे रहने की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ा. गुस्साये छात्रों ने सड़कों पर टायर जलाकर स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. आक्रोशित छात्रों ने सहायक शिक्षक ब्रह्मचारी शर्मा पर छात्रों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए उन्हें विद्यालय से हटाने की मांग कर रहे थे.
सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचे पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष सर्वेश्वर सिंह से छात्रों ने शिक्षक को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. थानाध्यक्ष सर्वेश्वर सिंह घंटों मशक्कत के बाद आक्रोशित छात्रों को समझा-बुझाकार शांत कराते हुए जाम को हटाया. सड़क जाम कर रहे छात्र राघव कुमार, गोविंद कुमार, संदीप कुमार, ब्रजेश कुमार, गुड्डु कुमार,
अविनाश कुमार, अमरेश कुमार, शशि कुमार, राजा कुमार, अमृत कुमार, नीतीश कुमार, संतोष कुमार, मनखुश झा, अभिषेक कुमार, सन्नी कुमार, रिशु कुमार, मुरारी झा, अजय कुमार, अमन कुमार, सोनु झा ने बताया कि कक्षा नौ वीं और दस वीं की टर्मिनल परीक्षा चल रही है. बुधवार को भी परीक्षा देने लिए छात्रों की भीड़ जुटी थी.
प्रश्न-पत्र और कॉपी वितरण के दौरान छात्रों ने प्रश्न पत्र की मांग की, तो शिक्षक गाली-गलौज व दुर्व्यवहार छात्रों के साथ किया. शिक्षक के इस दुर्व्यवहार से छात्र आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया. उधर शिक्षक ब्रह्मचारी शर्मा एवं प्रभारी प्रधान शिक्षक ने छात्रों द्वारा उनके उपर लगाये गये आरोप को निराधर बताया और जाम कर रहे छात्र को पढ़ने ज्यादा शरारत करने में अव्वल बताया. वहीं प्रभारी प्रधान शिक्षक नवीन पांडेय ने बताया कि ऐसे छात्र को चिन्हित करते हुए अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी.
इस बाबत थाना अध्यक्ष सर्वेश्वर सिंह ने बताया कि कुछ शरारती छात्रों द्वारा बेबजह सड़क जाम कर आये दिन आम लोगों को भारी परेशानियों से गुजरना पड़ता है. ऐसे प्रशासन द्वारा छात्रों को चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी.
पीडीएस डीलर पर लोगों ने लगाया गबन का आरोप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें