11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

69 मामले निष्पादित लोक अदालत. 456 मामलों को गया था चिह्नित

जिले में शनिवार राष्ट्रीय लोक अदालत में का आयोजन िकया गया. इसको लेकर456 मामलों को िचहिन्त िकया गया था, जिसमें 69 मामलों का िनष्पादन िकया गया. मधेपुरा : शनिवार को संपन्न हुए राष्ट्रीय लोक अदालत में मधेपुरा व्यवहार न्यायालय व उदाकिशुनगंज व्यवहार न्यायालय में 71 मामले निष्पादित किये गये. इस राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय […]

जिले में शनिवार राष्ट्रीय लोक अदालत में का आयोजन िकया गया. इसको लेकर456 मामलों को िचहिन्त िकया गया था, जिसमें 69 मामलों का िनष्पादन िकया गया.

मधेपुरा : शनिवार को संपन्न हुए राष्ट्रीय लोक अदालत में मधेपुरा व्यवहार न्यायालय व उदाकिशुनगंज व्यवहार न्यायालय में 71 मामले निष्पादित किये गये. इस राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय अपराधिक मामलों सुलझाये गये. इस लोक अदालत के लिए 456 मामलों को चिन्हित किया गया था. इसमें 46 मामले मधेपुरा में तथा 23 मामले उदाकिशुनगंज में निबटाये गये. मधेपुरा में हुये लोक अदालत में प्रथम बेंच में एसीजीएम नवीन कुमार ठाकुर, अधिवक्ता मनोज कुमार अंबष्ट, अधिवक्ता अनिल कुमार, लिपिक राहुल कुमार, पवन कुमार वर्मा एवं आदेशपाल सबरजीत राम थे.
इस बेंच में 112 मामलों के निष्पादन का लक्ष्य रखा गया था. इसमें से 21 मामलों का निष्पादन किया गया. इसी बेंच में मामला निपटाने आये भथनी निवासी मूलचंद शर्मा ने कहा कि उनकी लड़ाई उनके ही सगे भाई रामानंद शर्मा से थी. वह वर्ष 2006 से ही इस केस में उलझे हुए थे. इस लोक अदालत के आयोजन से दोनों भाइयों की लड़ाई खत्म हो गयी है. वहीं वार्ड संख्या बीस गुलजारबाग निवासी संतोष कुमार ने कहा कि उनका अपने ही दयाद से मारपीट का मामला था, जो इस लोक अदालत में आ कर खत्म हो गया. दूसरे बेंच में कुमार कौशल किशोर सबजज सप्तम, अधिवक्ता दिलीप कुमार वर्मा, कुमारी कंचन रानी, लिपिक दुक्खन रजक, पंकज कुमार व आदेशपाल शिवनाथ पांडेय थे. इस बेंच में 91 मामलों को निबटाने का लक्ष्य था. इसमें 12 मामलों का निष्पादन हुआ. तीसरे बेंच में राजेश कुमार अतिरिक्त मुंसफ, अधिवक्ता किरण कुमारी, अमर कुमार, लिपिक दीपक कुमार, पंकज कुमार एवं आदेशपाल रामकृष्ण झा थे. इस बेंच के सामने 143 मामलों को निबटाने का लक्ष्य था. इसमें से 13 मामले निबटाये गये. गढिया निवासी संजय यादव ने कहा कि उनका अपने ही गांव के झटहू व चानो यादव से लड़ाई थी. इसका निष्पादन इस लोक अदालत में हो गया.
जिला विधिक प्राधिकार के अध्यक्ष मजहर इमाम हर बेंच में खुद बैठ कर मामलों की निगरानी कर रहे थे. जिला विधिक प्राधिकार के सचिव रमण कुमार व्यक्तिगत तौर पर आये हुए लोगों की दिक्कतों का समाधान कर रहे थे. डीएम मो सोहैल व एसपी विकास कुमार ने भी आकर लोक अदालत के कार्यों का जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें