गिद्धौर : अनुमंडल पदाधिकारी विजय कुमार ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित कई कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अनुमंडलाधिकारी श्री कुमार ने प्रखंड मुख्यालय सभा भवन में चल रहे तीन दिवसीय ग्राम कचहरी प्रशिक्षण का भी जायजा लिया.
प्रशिक्षण में ग्राम कचहरी सदस्यों की कम उपस्थिति को देख कर प्रशिक्षक साक्षरता के रामनरेश यादव,तुलसी यादव,बच्चन कुमार ज्योति एवं सुबोध कुमार मिश्रा को फटकार लगाते हुये कहा कि यह आप लोगों की जिम्मेवारी है कि प्रशिक्षण पा रहे सभी सदस्य की उपस्थिति अनिवार्य हो. अनुमंडलाधिकारी श्री कुमार ने दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ रामस्वरूप चौधरी को अतिक्रमित राम मनोहर लोहिया भवन को आगामी 15 तारीख तक अतिक्रमण मुक्त करवा कर सुचित करने का निर्देश दिया.